दिवाली की रात चुपके से करें ये उपाय, होगी धनवर्षा, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

दीपों का त्योहार दिवाली पूरे देश में कल यानी 31 अक्तूबर को मनाई जाएगी। दिवाली पर धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। ऐसे में हर लोगों के मन बस एक सवाल चलता रहता है, की आखिर ऐसा कौन सा उपाय करें जिससे माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा हम पर बनी रहे।

ऐसे में आपकों बता दें कि दीपावली के दिन आप कुछ खास व आसान उपाय कर मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते है। जिससे आपके घर में सुख समृद्धि हमेशा के लिए बनी रहेगी।

दिवाली की रात पीली कौड़ियां का इस्तेमाल-

दरअसल पीली कौड़ी मां लक्ष्मी की प्रतीक कही जाती है। बाजार से सफेद कौड़ियां लेकर आएं और उसे हल्दी में रंगकर मां लक्ष्मी की पूजा करें और इसके बाद इनको लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दीजिए। इससे माँ लक्ष्मी की कृपा आपके तिजोरी पर बनी रहती है एयर आपकी तिजोरी में सदा धन बना रहता है।

माँ लक्ष्मी के पूजन में चांदी का हाथी-

दिवाली की रात मां लक्ष्मी के पूजन के दौरान ठोस चांदी का हाथी रखें। चांदी का हाथी मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय है। ये धन संपत्ति और सुख शांति का कारक है। घर में इसे रखने पर राहु का प्रभाव कम होता है।

अशोक पेड़ की जड़ और झाडू का इस्तेमाल-

दिवाली से पहले अशोक के पेड़ की जड़ ले आएं और दिवाली की रात उस जड़ को गंगाजल में धोकर तिजोरी या पैसे रखने वाली जगह पर छिपाकर रख दें। फिर रात के समय मंदिर में चुपचाप जाकर झाड़ू का दान करके आएं। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

लाल पोटली का इस्तेमाल-

दिवाली की रात को एक लाल रंग की पोटली में कमलगट्टा, सुपारी, कौड़ियां, गोमती चक्र, लौंग, हरी इलायची, चांदी का एक सिक्का और थोड़े से चावल रखकर इसे कलावे से बंद कर लें। इसके बाद मां लक्ष्मी की पूजा में उसे रखें और बाद में तिजोरी में रख दें।

साबुत हल्दी-

दिवाली की पात मां लक्ष्मी और गणपति की पूजा के समय साबुत हल्दी की दो गांठ लेकर भगवान के चरणों में रख दें। पूजा के बाद अगले दिन इन्हें उठाकर एक पोटली में बंद करके तिजोरी में रख दें।

चांदी का सिक्का और नौ बत्तियों वाला दीपक-

दिवाली की रात चांदी के सिक्के के साथ लक्ष्मी यंत्र और कुबेर यंत्र को मंदिर में स्थापित करें। ऐसा करने पर साल भर आपके घर पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। दिवाली की रात को मां लक्ष्मी की पूजा में नौ बत्तियों वाला दीपक जलाएं। ऐसा करने पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

यह भी पढ़े: मां लक्ष्मी का जम्मू-कश्मीर के लोगों पर बना रहे आशीर्वाद, आतंकी आते रहेंगे हम मरते रहेंगे- फारूख अब्दुल्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.