Bihar News: राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके के अति व्यस्त इलाका कॉलोनी मोड़ स्थित तनिष्क शोरूम को अपराधियों ने निशाना बनाया है।ग्राहक बनकर शोरूम में घुसे अपराधियों ने यहां न सिर्फ लूटपाट की, बल्कि अपराधियों द्वारा यहाँ दो राउंड फायरिंग भी की गई।
लूट का विरोध कर रहे शोरूम के मैनेजर आकाश इस फायरिंग में बाल-बाल बचे। लेकिन अपराधियों ने इस दौरान आकाश के साथ मारपीट की। जिससे वह घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि जिस जगह अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया वहां से साढ़े तीन सौ मीटर की दूरी पर बिहार के डीजीपी का आवास स्थित है।
शोरूम के मैनेजर आकाश की माने तो शाम करीब 7 बजे अपराधी ग्राहक की शक्ल में एकाएक शोरूम में घुस गये। गार्ड ने ग्राहक समझकर शोरूम का गेट खोल दिया। शोरूम के अंदर घुसते ही अपराधियों ने गार्ड पर पिस्टल तान दी। यह देख अंदर मौजूद सभी कर्मी सहम गये।
इसके बाद लुटेरों ने सबसे पहले कर्मियों से उनका मोबाइल छीन लिया। फिर गाली-गलौज करते हुए शोरूम में रखे हीरे के जेवरात लूटने लगे। इसके साथ ही शोरूम के कैश काउंटर में रखे 50 हजार नकद लेकर चार लुटेरे शोरूम के बाहर निकल गये।
शोरूम मैनेजर आकाश ने मीडिया को बताया कि लुटेरों को भागता देख उन्होंने चार में से एक को पकड़ लिया। इस दौरान उस लुटेरे से उनकी हाथापाई भी हुई। खुद को आकाश के चंगुल में आता देख लुटेरों ने शोरूम के बाहर फायरिंग कर दी। इसके बाद वे वहां से भाग निकले।
उन्होंने बताया कि सभी अपराधियों की 16 से 19 साल की बीच है। बाइक सवार होकर आए उन अपराधियों ने शोरूम कर्मियों के छह मोबाइल फोन भी लूट कर चलते बने, ताकि शोरूम कर्मचारी पुलिस को इसकी सूचना न दे सके।
वहीं एसएसपी राजीव मिश्रा ने इस संबंध में बताया है कि शोरूम से तीन लाख रुपये के गहने और 50 हजार नकद की लूट हुई हैं। हालांकि उन्होंने इस दौरान फायरिंग की सूचना से इनकार किया है।
शोरूम में हुई लूटपाट और लुटेरों की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सभी चार लुटेरों ने अपने चेहरे को रूमाल से ढंक रखा है। लुटेरे बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे उन लुटेरों की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें: वोट युद्ध: दो रैलियां और तीन किलोमीटर लंबा रोड शो कर PM मोदी भरेंगे चुनावी हुंकार