Hemant Soren समेत 40 नेता JMM के स्टार प्रचारकों में शामिल

Ranchi: झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्टार प्रचारकों में पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन, Hemant Soren, कल्पना सोरेन सहित 40 स्टार प्रचारक शामिल हैं.

पार्टी ने चुनाव आयोग को भेजी गई सूची में उनका उल्लेख किया है और ये सभी स्टार प्रचारक लोकसभा चुनाव में झारखंड सहित ओड़िशा, बिहार, बंगाल और असम में चुनाव प्रचार अभियान में शामिल होंगे.

Hemant Soren को जमानत की उम्मीद में है झामुमो

हेमंत सोरेन मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में अभी जेल में हैं लेकिन झामुमो की उम्मीद है कि उनकी जमानत हो सकती है. इसी कारण उनका नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है. प्रचार अभियान का नेतृत्व शिबू सोरेन करेंगे. चुनाव आयोग को प्रेषित की गई सूची में लोहरदगा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे विधायक चमरा लिंडा का भी नाम है. यह पत्र लिंडा के बागी होने के पूर्व ही चुनाव आयोग को भेजा गया था.

यह हैं स्टार प्रचारकों की सूची में

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, नलिन सोरेन, स्टीफन मरांडी, मथुरा प्रसाद महतो, सविता महतो, सरफराज अहमद, बैद्यनाथ राम, विनोद पांडेय, फागु बेसरा, सुप्रियो भट्टाचार्य, दीपक बिरुवा, सुदिव्य कुमार सोनू, मिथिलेश ठाकुर, योगेंद्र महतो, अभिषेक कुमार पिंटू, नंदकिशोर मेहता, जोबा मांझी, समीर मोहंती, विजय हांसदा, महुआ माजी के साथ नीरल पूर्ति, रामदास सोरेन, दशरथ गगराई, बसंत सोरेन, हफीजुल हसन, बेबी महतो, निजामुद्दीन अंसारी, सुखराम उरांव, भूषण तिर्की, मंगल कालिंदी, विकास सिंह मुंडा, संजीव सरदार, दिनेश विलियम मरांडी व हेमलाल मुर्मू भी हैं. यह तय किया गया है कि 13 मई को देशभर में चौथे चरण के दौरान झारखंड में आम चुनाव का पहला चरण होगा और इस अवसर पर झामुमो के स्टार प्रचारक भी चुनाव प्रचार अभियान में उपस्थित होंगे.

यह भी पढ़े: चुनाव आयोग PM Modi के खिलाफ शिकायतों की ‘जांच’ कर रहा है

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.