Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Bihar Sharif News : चाय पिलाकर कर्ज में डूबा कारू राम! पिछले 24 महीने से नहीं मिली मजदूरी

On: May 1, 2025 1:51 PM
Follow Us:
चाय पिलाकर कर्ज में डूबा कारू राम! पिछले 24 महीने से नहीं मिली मजदूरी
---Advertisement---

Bihar Sharif News : हर साल 1 मई को मजदूर दिवस मनाया जाता है, जिसे मई दिवस या मजदूर दिवस के नाम से भी जाना जाता है। यह दिन दुनिया भर के मजदूरों की मेहनत, संघर्ष और अधिकारों के प्रति जागरूकता को समर्पित है।

लेकिन मजदूरों के अधिकारों की अनदेखी की एक चिंताजनक खबर नालंदा जिले से आई है। बिहारशरीफ के जिला परिषद कार्यालय में सालों से चाय परोसने वाले मजदूर कारू राम को पिछले 24 महीने से मजदूरी नहीं मिली है।

कारू राम का कहना है कि उनके दादा और परदादा भी इसी क्षेत्र में चाय बेचते थे और वह स्वयं भी कई वर्षों से जनप्रतिनिधियों और जिला परिषद के कर्मचारियों को चाय पिलाते आ रहे हैं। कारू राम ने बताया कि जिला परिषद के सदस्यों, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान चाय का करीब 1 लाख 25 हजार रुपए का बकाया भुगतान अब तक नहीं किया गया है। यह बकाया राशि पूर्व व वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष के कार्यकाल से संबंधित बताई जा रही है।

Also Read : मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की बस में पात्र यात्रियों से किराया वसूलने का आरोप

मौजूदा जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी ने माना कि चाय बेचने वालों के अलावा कई अन्य लोगों का भी भुगतान परिषद में लंबित है। वे कहती हैं कि यह प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है। हालात ऐसे हैं कि कारू राम अब कर्ज लेकर लोगों को चाय पिला रहे हैं, और किसी तरह वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। मजदूर दिवस के अवसर पर यह मामला मजदूरों के प्रति प्रशासन की उदासीनता को उजागर करता है।

राकेश कुमार | संवाददाता नालंदा

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment