Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस ने नीट यूजी परीक्षा 2025 में फर्जीवाड़े का किया पर्दाफाश

On: May 5, 2025 5:55 PM
Follow Us:
समस्तीपुर पुलिस ने नीट यूजी परीक्षा 2025 में फर्जीवाड़े का किया पर्दाफाश
---Advertisement---

Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस ने नीट यूजी परीक्षा 2025 में फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है। डमी अभ्यर्थियों के जरिए परीक्षा में लाभ पहुंचाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में पुलिस को सफलता मिली है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से फर्जी परीक्षा संबंधी दस्तावेज, 50 हजार रुपये नकद, तीन मोबाइल और एक कार बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर निवासी डॉ. रंजीत कुमार और दरभंगा जिले के लहेरियासराय काली मंदिर निवासी रामबाबू मल्लिक के रूप में की गई है। डॉ. रंजीत कुमार बेगुसराय जेल में पदस्थापित हैं.

एएसपी संजय पांडेय ने प्रेस वार्ता में बताया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी नई दिल्ली द्वारा 4 मई को नीट यूजी परीक्षा 2025 का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा के बिना किसी कदाचार के सफल संचालन के लिए संबंधित थाने की पुलिस के साथ-साथ अन्य एजेंसियां ​​भी सतर्क निगरानी कर रही थीं।

परीक्षा में नकल एवं अनुचित साधनों का प्रयोग कर लाभ उठाने वाले सभी लोगों पर कड़ी नजर रखते हुए परीक्षा संपन्न कराने का आदेश दिया गया था।इसी क्रम में सूचना मिली कि समस्तीपुर में एक गिरोह का सक्रिय सदस्य घूम रहा है।जो तकनीकी रूप से परीक्षा में छेड़छाड़ करते हैं और परीक्षा में मूल अभ्यर्थियों के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थियों (स्कॉलर) को बैठाते हैं ताकि उन्हें अधिक अंक मिल सकें और अभ्यर्थी चयनित हो सकें।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक एसपी अशोक मिश्रा द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसके बाद इस टीम द्वारा संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। इस बीच, शहर के मोहनपुर पुल के पास कार में सवार दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर रात में पूछताछ की गई।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि ये लोग समस्तीपुर एवं अन्य स्थानों पर नीट 2025 की परीक्षा में मूल अभ्यर्थी के स्थान पर दूसरे अभ्यर्थी को बैठाने के लिए फोटो पहचान पत्र एवं हस्ताक्षर में जालसाजी करते हैं।इन्होने समस्तीपुर में स्कॉलर बैठाने का सेटिंग करने की बात बतायी। इन आरोपियों के कब्जे से परीक्षा संबंधी फर्जी दस्तावेज, 50 हजार रुपये नगद, तीन मोबाइल और एक कार बरामद की है।

Also Read : घुसपैठियों के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन, जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

इन लोगों ने बताया कि वे अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेते हैं और स्कॉलर को 2-5 लाख रुपये देते हैं। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।साथ ही इस गिरोह के सदस्यों द्वारा NEET 2025 परीक्षा में जिन जिन अभ्यर्थियों के बदले स्कॉलर को बैठाने की बात बतायी जा रही है, उनके संबंध अनुसंधान किया जा रहा है। इस छापामारी टीम में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, तकनीकी शाखा प्रभारी के इंस्पेक्टर शिवपूजन कुमार, एसआई चन्द्रकेतू कुमार, एएसआई प्रमोद कुमार मंडल, एएसआई चन्द्रभूषण कुमार, एएसआई दीपक कुमार,एएसआई अमित कुमार, सिपाही गौतम कुमार, यशवंत कुमार, अखिलेश कुमार आदि शामिल थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment