New Delhi: Lok Sabha Chunav को लिए भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र जारी होने को लेकर जानकारी सामने आई है. सूत्रों के अनुसार भाजपा इस हफ्ते लोकसभा चुनाव को लेकर अपना संकल्प पत्र यानी घोषणा पत्र जारी करेगी.
जानकारी के मुताबिक नवरात्र में भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है. वहीं दूसरी और कांग्रेस पहले ही अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है.
BJP की घोषणा पत्र के लिए कुल मिलाकर करीब 5 लाख सुझाव आए
सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 27 सदस्यीय घोषणा पत्र समिति बनाई है. वहीं इसकी दो बैठकें भी हो चुकी हैं. भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा वीडियो के माध्यम से सुझाव आए हैं. नमो ऐप पर 40 हजार से ज्यादा सुझाव आए हैं. भारतीय जनता पार्टी की घोषणा पत्र के लिए कुल मिलाकर करीब 5 लाख सुझाव आए हैं.
Lok Sabha Chunav: घोषणा पत्र का थीम मोदी की गारंटी- विकसित भारत 2047
सूत्रों की माने तो बीजेपी घोषणा पत्र में, विकसित भारत, युवा, महिला, गरीब, विकास एवं किस पर फोकस करेंगे. भारतीय जनता पार्टी वही वादे करेगी जो पूरे किए जा सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर भी फोकस रहेगा. घोषणा पत्र का थीम मोदी की गारंटी- विकसित भारत 2047 होगा.
ज्ञात हो कि बीते दिनों कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया था. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी नहीं से ‘न्याय पत्र’ का नाम दिया है. अपनी घोषणा पत्र में कांग्रेस ने 25 गारंटिया दी है. जिसमें गरीब परिवार की महिला को सालाना 1 लाख देने का वादा किया गया है.