Tuesday, July 29, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTV45 NewsJharkhand में होगी 2420 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति, राज्यपाल ने JPSC को...

Jharkhand में होगी 2420 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति, राज्यपाल ने JPSC को लिखा पत्र

रांची: Jharkhand में उच्च शिक्षा के स्तर में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने राज्य के विश्वविद्यालयों में 2420 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का संकेत दिया है। उन्होंने इस बाबत झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) को पत्र भी लिखा है।

राज्यपाल ने कहा कि राजभवन की ओर से सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को निर्देश जारी किया गया है कि सभी प्रोफेसर निर्धारित समय तक कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में उपस्थित रहें और नियमित रूप से कक्षाएं लें। इसकी निगरानी की जिम्मेदारी स्वयं कुलपतियों को दी गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शैक्षणिक कैलेंडर को सख्ती से लागू किया जाएगा।

Jharkhand News: 50% पद खाली, छात्र परेशान

श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के छात्रों द्वारा स्थायी प्रोफेसरों की गैर-हाजिरी की शिकायत के बाद यह कदम उठाया गया है। राज्यपाल ने बताया कि झारखंड के विश्वविद्यालयों में लगभग 40 से 50 प्रतिशत शिक्षक पद रिक्त हैं, जिस कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इन रिक्तियों को भरने के लिए 2420 सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की बस में पात्र यात्रियों से किराया वसूलने का आरोप

Jharkhand के विकास पर भी बोले राज्यपाल

राज्यपाल गंगवार ने कहा कि झारखंड में आर्थिक विकास की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन यह राज्य अभी विकास की दौड़ में पीछे है। उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में विशेष रूप से काम करने की जरूरत है। देवघर स्थित बाबाधाम को काशी विश्वनाथ टूरिस्ट सर्किट की तर्ज पर विकसित करने की संभावना तलाशी जानी चाहिए।

‘पीपुल गवर्नर’ की छवि

अपने संवैधानिक और प्रशासनिक दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ राज्यपाल ने कहा कि वह आम जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं। यही कारण है कि अब उन्हें ‘पीपुल गवर्नर’ के रूप में पहचाना जाने लगा है। उन्होंने कहा कि वह दलीय राजनीति से दूर रहते हुए जनता की समस्याओं को समझने और समाधान की दिशा में कार्यरत हैं।

आतंकवाद के खिलाफ सरकार के रुख की सराहना

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यपाल ने कहा कि भारत सरकार ने आतंकवाद के विरुद्ध जो सटीक और निर्णायक कदम उठाया है, वह जनता की अपेक्षा के अनुरूप है। उन्होंने देश के वीर सैनिकों के साहस और शौर्य की सराहना करते हुए कहा, “हमारा देश किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन यदि कोई हमें छेड़े तो हम उसे छोड़ते नहीं।”

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Nalanda News : श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे नीतीश कुमार

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments