Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पहुंचेंगे गृह गांव कल्याण बिगहा, पत्नी स्व. मंजू देवी की पुण्यतिथि पर लेंगे भाग

On: May 13, 2025 8:51 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Nalanda: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बुधवार को अपने गृह गांव कल्याण बिगहा पहुंचेंगे। वे यहां अपनी दिवंगत पत्नी स्वर्गीय मंजू देवी की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से सुबह लगभग 10 बजे कल्याण बिगहा पहुंचेंगे।

इस महत्वपूर्ण मौके को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मंगलवार को नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और एसपी भारत सोनी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने रामलखन सिंह वाटिका, देवी स्थान, तथा पटना-नालंदा बॉर्डर स्थित धोवापुल सहित विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा तैयारियों का निरीक्षण किया।

सदर एसडीपीओ-टू संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र को विभिन्न सेक्टरों में बांटा गया है। लगभग 300 दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और सिपाही कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों में तैनात रहेंगे।

Also Read: किरायेदार महिला ने की मकान मालिक की बेरहमी से हत्या, लोढ़ा मारकर उतारा मौत के घाट

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हर वर्ष स्व. मंजू देवी की पुण्यतिथि पर अपने गांव पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस दौरान सामाजिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल होते हैं।

प्रशासन की ओर से आम जनता से भी सहयोग की अपील की गई है ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सके।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment