Patna: Bihar में दूसरे चरण के पांच सीटों पर मतदान का समापन हो चुका है. इस बार के मतदान का प्रतिशत पिछली बार की तुलना में बेहतर रहा है लेकिन यह अभी भी पिछली बार के समाप्ति के बारे में है.
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: : बिहार में 5 सीटों पर वोटिंग , जानें कहां कितनी वोटिंग हुई ? pic.twitter.com/xIrpfhnWXO
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) April 26, 2024
Bihar News: 2019 के तुलना में कितनी हुई वोटिंग?
2019 में इन पांच सीटों पर मतदान का प्रतिशत 4.34% जबकि पिछली बार 62.92% था. दूसरे चरण में सबसे अधिक मतदान कटिहार में हुआ जहां 64.60% और सबसे कम भागलपुर में जहां 51% मतदान हुआ. इसके बाद बांका में 54%, पूर्णिया में 59.94% और किशनगंज में 64% मतदान हुआ. कुल मिलाकर, बिहार में कुल 58.58% मतदान हुआ.
पहले चरण की चार सीटों पर सबसे अधिक मतदान गया में 52% रहा जबकि जमुई और औरंगाबाद में 50-50% मतदान हुआ. नवादा में सबसे कम मतदान हुआ सिर्फ 41%। 2019 के चुनाव में इन चारों लोकसभा सीटों पर कुल 53.47% मतदान हुआ था. नवादा में 49.33%, गया में 56.16%, जमुई में 55%, और औरंगाबाद में 53.63% मतदान हुआ था.
Bihar Politics: मॉक पोल के दौरान बदले गये 152 वीवीपैट
निर्वाचन आयोग के अनुसार दूसरे चरण के निर्वाचन में रिजर्व सहित कुल 11,887 कंट्रोल यूनिट 11,769 बैलेट यूनिट, और 12,665 वीवीपैट का उपयोग हुआ है. इसमें 59 कंट्रोल यूनिट, 53 बैलेट यूनिट और 188 वीवीपैट मॉक पोल के दौरान बदले गए. इसके अलावा 36 कंट्रोल यूनिट, 36 बैलेट यूनिट और 275 वीवीपैट मॉक पोल के पश्चात बदले गए हैं.
11 मतदान केन्द्रों पर मतदान का बहिष्कार हुआ है. निर्वाचन आयोग के अनुसार दूसरे चरण की पांच लोकसभा सीटों पर कुल 50 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में उतरे हैं इनमें 47 पुरुष अभ्यर्थियों और 3 महिला अभ्यर्थियों हैं. दूसरे चरण में कुल सामान्य निर्वाचकों की संख्या 93, 96 और 298 है जिसमें पुरुषों की संख्या 48,81,437 है, महिलाओं की संख्या 45,14,555 है और थर्ड जेंडर की संख्या 306 है.
प्रथम चरण के 4 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में कार्यरत फ्लाइंग स्क्वायड और पुलिसकर्मियों द्वारा जांच अभियान के दौरान 98.91 लाख नकद जब्त किए गए हैं. वहीं कुल 72,747 लीटर शराब भी जब्त किए गए हैं जिसका मूल्य लगभग 2.62 रुपये हैं.