झारखंड आएंगे CM भजनलाल शर्मा, Dhulu Mahto के नामांकन में होंगे शामिल

Dhanbad: Dhulu Mahto: 30 अप्रैल से दो दिनों के प्रवास पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा झारखंड आ रहे हैं.

मंगलवार 30 अप्रैल को भजनलाल शर्मा धनबाद में भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के नामांकन में शामिल होंगे. नामांकन के बाद धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में एक सभा को संबोधित करने के बाद वह प्रबुद्ध जनों से संवाद करेंगे और प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में भी शामिल होंगे.

Dhulu Mahto: भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के समर्थन में करेंगे कार्यक्रम

संजय सेठ के समर्थन में भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ रांची में मंगलवार शाम सात बजे मारवाड़ी समाज के लोगों से संवाद करेंगे. झारखंड में मारवाड़ी समाज के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के मुख्यमंत्री से मारवाड़ी समाज का संवाद कराकर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेगी. बुधवार एक मई को भजनलाल शर्मा हजारीबाग से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के नामांकन में शामिल होंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उसी दिन शाम में वे जयपुर रवाना हो जाएंगे.

Dhulu Mahto: 2014 चुनाव के दौरान 10 दिन रांची में रहे थे सीएम भजनलाल

2014 विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रचार के लिए रांची आए थे CM भजनलाल शर्मा. उन्होंने लगभग दस दिनों तक रांची और अन्य शहरों में रहकर टीम भाजपा के साथ मिलकर प्रचार किया. उस समय भजनलाल शर्मा राजस्थान भाजपा के महामंत्री थे.

यह भी पढ़े: चुनाव आयोग PM Modi के खिलाफ शिकायतों की ‘जांच’ कर रहा है

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.