Dhanbad News: धनबाद में सुरक्षा को लेकर पूरी सावधानी बरतते हुए सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करेंगे. यह निर्देश सिटी एसपी अजीत कुमार ने शुक्रवार को आयोजित क्राइम मीटिंग के दौरान सभी थाना प्रभारियों व सर्किल इंस्पेक्टरों को दिया. एसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में निगरानी रखेंगे.
सिटी एसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी थाना प्रभारी केस दर्ज करने में लापरवाही नहीं बरतेंगे. अगर कोई शिकायतकर्ता एफआईआर दर्ज कराना चाहता है तो वह जरूर दर्ज कराएगा। सिटी एसपी ने शहर अंतर्गत सभी थाना प्रभारियों को जांच तेज करने और गंभीरतापूर्वक वारंट, समन, इस्तहार और कुर्की आदेश को जल्द से जल्द तमिल में बदलने का भी निर्देश दिया.
सिटी एसपी साहब ने एक-एक कर सभी थानों में लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की. जिन थाना क्षेत्रों में मामले लंबित थे, वहां के संबंधित प्रभारियों से लंबित मामले का कारण पूछा गया. एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांडों के निष्पादन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
एसपी साहब ने बैंकों, एटीएम और शॉपिंग मॉल के पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को कहा। इसके अलावा बैंक मोड़ ओवर ब्रिज में चल रहे निर्माण कार्य को देखते हुए वैकल्पिक मार्गों पर यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं व्यवस्थित रखने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.
न्यायालय संबंधी मामलों को भी गंभीरता से लिए जाने का निर्देश दिया गया. वहीं सिटी एसपी महोदय ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने को कहा साथ ही बेहतर कार्य करने वाले थाना प्रभारियों की सराहना भी की.
Also Read: Dhanbad News: उपायुक्त ने लिया माननीय के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
क्राइम मीटिंग में धनबाद डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी साइबर संजीव कुमार, डीएसपी मुख्यालय शंकर कामती समेत नगर अंतर्गत आने वाले सभी थाना के प्रभारी व अंचल पुलिस निरीक्षक उपस्थित थे।