झारखंड उगलता ही जा रहा है कैश, ED की छापेमारी में फिर से मिला कैश

Ranchi: झारखंड में मंगलवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) का एक्शन जारी है. प्रवर्तन देशाला ने आज कई ठेकेदारों के यहां छापेमारी की. यह छापेमारी का दूसरा दिन है.

ठेकेदार राजू सिंह के घर से प्रवर्तन निदेशालय को एक करोड रुपए से ज्यादा कैश मिला है. सूचना के मुताबिक आईटीआई बस स्टैंड के पास खटाल, सिंह मोड पानी टंकी एवं रातू फन कैसल के पास भी प्रवर्तन निदेशालय रेड कर रही है.

असल में आज जिस ठेकेदार के घर एक करोड़ से अधिक पैसा मिला है इसका सीधा कनेक्शन भी कांग्रेस नेता एवं चंपई सोरेन सरकार के मंत्री आलमगीर आलम से हैं. आलमगीर के विभाग के अधिकतर काम ठेके पर ही होते हैं और वही राजू सिंह भी एक ठेकेदार है. ज्ञात हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को नोटों का पहाड़ बरामद किया था. एड को दिन भर रेड के पश्चात 35 करोड रुपए से अधिक पैसा मिला था. आज भी रेड का दौर जारी है. कई ठेकेदार प्रवर्तन निदेशालय की रडार पर है.

झारखंड उगल रहा है कैश ही कैश: ED

प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को सुबह 4 बजे से कई ठिकानों पर रेड शुरू कर दी थी. इसी के चलते मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर से लगभग 31 करोड़ मिले थे. अलमारी में बंद नोटों का बंडल देख प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी भी अचंभित रह गए. इन नोटों की गिनती के लिए आठ मशीन मंगाई गई और देर रात तक गिनती चली. इसी दौरान कई मशीन गरमा गई और वही दूसरी और संजीव लाल के घर से भी प्रवर्तन निदेशालय ने 10 लख रुपए बरामद किए हैं.

ED Raid: निजी सचिव एवं नौकर को किया गिरफ्तार

सोमवार देर रात प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड कैश कांड में एक बड़ा एक्शन लिया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव को पूछताछ के पश्चात हिरासत में ले लिया. जी नौकर के घर से नगद बरामद हुए उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस केस में आज छापेमारी का दौर जारी है. एक करोड़ से ज्यादा कैश जब्त कर लिया गया है.

यह भी पढ़े: सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिले Kanhaiya Kumar

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.