Sunday, July 27, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTV45 NewsBihar Chunav से पहले तेज हुआ वीडियो वार, BJP ने फिर घेरा...

Bihar Chunav से पहले तेज हुआ वीडियो वार, BJP ने फिर घेरा लालू-तेजस्वी

पटना— बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav) नजदीक आते ही राजनीतिक हमलों का दौर तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है।

पार्टी ने एक नया वीडियो जारी कर लालू-राज के 20 साल पुराने दौर को “जंगलराज” बताया है और उसे जनता को न भूलने की नसीहत दी है।

भाजपा ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर एक मिनट का वीडियो साझा करते हुए लिखा:

एक सरकार क्या कर सकती है, एनडीए ने दिखाया! लेकिन 20 साल पहले का अंधकार और जंगलराज को भूलेगा नहीं बिहार! फिर एक बार एनडीए की सरकार।

Bihar Chunav: वीडियो की टैगलाइन: बाप-बेटे ने किया था घोटाला अपार, भूलेगा नहीं बिहार

वीडियो में चारा घोटाला, नौकरी के बदले जमीन घोटाला, और कानून व्यवस्था की बदहाली जैसे मुद्दों को उभारते हुए यह संदेश दिया गया है कि राजद शासनकाल में बिहार अपराध और भ्रष्टाचार की गिरफ्त में था। वीडियो की टैगलाइन – “बाप-बेटे ने किया था घोटाला अपार, भूलेगा नहीं बिहार” — सीधा लालू और तेजस्वी पर निशाना साधती है।

Bihar Chunav: ‘गैंग्स ऑफ घोटालेबाज’ के बाद दूसरा हमला

एक हफ्ते पहले ही भाजपा ने ‘गैंग्स ऑफ घोटालेबाज’ नामक वीडियो लॉन्च किया था, जिसमें लालू-तेजस्वी को घोटालों की विरासत का वाहक दिखाया गया था। उस वीडियो की टैगलाइन थी:

घोटाले के लिए होड़, परिवार है बेजोड़।
चारा घोटाले से लालू जी ने दिखाया रास्ता, जमीन घोटाला तेजस्वी करें, आम जनता की बेहतरी से क्या वास्ता।

घोटालों की जांच और अदालती प्रक्रिया

गौरतलब है कि “नौकरी के बदले जमीन घोटाले” में लालू यादव, तेजस्वी यादव और उनके परिवार के कई सदस्य जांच एजेंसियों की जांच के घेरे में हैं और मामला फिलहाल अदालत में विचाराधीन है। वहीं चारा घोटाला, जिसमें लालू यादव को सजा हो चुकी है, बिहार की राजनीति में अब भी एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। यह घोटाला लगभग 900 करोड़ रुपये का बताया जाता है।

चुनावी मोर्चे पर रणनीतिक हमला

विशेषज्ञों का मानना है कि एनडीए गठबंधन, जिसमें भाजपा प्रमुख भागीदार है, इस बार के चुनाव में राजद की भ्रष्टाचार संबंधी छवि को मुख्य मुद्दा बनाने की रणनीति पर काम कर रहा है। वहीं राजद की ओर से फिलहाल इन वीडियो वार का कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि पार्टी जल्द ही अपने चुनावी प्रचार में प्रत्युत्तर अभियान शुरू कर सकती है।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: एमपीएल में जल्द लगेंगे 800 मेगावाट के दो नए यूनिट, विस्थापितों को मिलेगा स्थायी रोजगार: विधायक अरूप चटर्जी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments