Bokaro News: सोलादिघी कमला डैम स्थित पानी से भरे तालाब में एक युवक ने हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। आम लोगों की अनदेखी करते हुए उसने आत्महत्या का प्रयास जारी रखा। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को तालाब से निकाला और हिरासत में ले लिया। हालांकि युवक कौन है? कहां से आया है? पुलिस इसकी जांच कर रही है।
वही युवक बार-बार अपना बयान बदल रहा है। युवक नशे की हालत में तालाब पर पहुंचा था। यह घटना चीरा चास थाना क्षेत्र के एनएच 32 मारुति नेक्सा सर्विस सेंटर के समीप स्थित सोलगिनडीह के कमला डैम की है। थाना प्रभारी चंदन दुबे ने बताया कि नशे की हालत में एक युवक करीब दो घंटे तक तालाब में फंसा रहा।
जब भी लोग उसे बाहर निकालने की कोशिश करते तो वह और अंदर चला जाता। इसके बाद स्थानीय लोगों ने थाने को सूचना दी, खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई, हम उसे बचाकर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराएंगे।
अमरनाथ पोद्दार,बोकारो