Monday, July 28, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTV45 Newsतेजस्वी यादव फर्जी हिंदू हैं- Sanjay Saraogi के बयान से बिहार में...

तेजस्वी यादव फर्जी हिंदू हैं- Sanjay Saraogi के बयान से बिहार में सियासी तूफान, RJD-कांग्रेस का पलटवार

पटना: बिहार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री Sanjay Saraogi द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को “फर्जी हिंदू” कहे जाने के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है।

सरावगी के इस बयान पर आरजेडी और कांग्रेस ने कड़ा पलटवार किया है, जबकि भाजपा और जदयू ने मंत्री का समर्थन किया है।

कैमूर में पत्रकारों से बात करते हुए सरावगी ने कहा, “तेजस्वी यादव मंदिर में जाकर टीका लगवाते हैं और फिर बाहर आकर उसे मिटा देते हैं। यह एक फर्जी हिंदू की निशानी है।” उन्होंने लालू यादव के परिवार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासनकाल में बिहार से डॉक्टर, इंजीनियर और व्यापारी पलायन कर गए थे।

यह भी पढ़े: Latehar News: अपने परिवार के नाम पर कई सरकारी योजनाओं का लाभ ले रही हैं प्रखंड प्रमुख:- रबीना बीबी

बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने तेजस्वी को “वोट का सौदागर और सांप्रदायिक व्यक्ति” करार दिया। वहीं, जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि लालू-तेजस्वी की राजनीति सिर्फ धर्म और तुष्टिकरण पर आधारित है, उन्हें राज्य के विकास से कोई लेना-देना नहीं है।

दूसरी ओर, राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बयान को भटकाने वाला बताया। उन्होंने कहा, “डबल इंजन सरकार धर्म की राजनीति करके जनता का ध्यान असल मुद्दों से हटा रही है। जमीन सर्वे के नाम पर राज्य में लूट मची है।” कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने कहा, “जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सार्वजनिक रूप से टीका लगवाकर पोंछा था, तब संजय सरावगी ने क्या कहा था?”

इस बयानबाजी से बिहार की राजनीति में नया सियासी बवाल खड़ा हो गया है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा और भी तूल पकड़ सकता है, खासकर आगामी पंचायत और निकाय चुनावों के मद्देनज़र।

 

 

 

यह भी पढ़े: तंबाकू मुक्त भविष्य के लिए युवाओं को आगे आना होगा- उपायुक्त माधवी मिश्रा

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments