Sunday, July 27, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTV45 NewsMunger में समर कैंप के बच्चों और शिक्षकों द्वारा निकली गई प्रभातफेरी

Munger में समर कैंप के बच्चों और शिक्षकों द्वारा निकली गई प्रभातफेरी

Munger News: बिहार के मुंगेर जिले में किलकारी बाल भवन के सैकड़ों बच्चों और शिक्षकों के द्वारा समर कैंप  के एक दिन पूर्व मुंगेर शहर में निकाला गया प्रभातफेरी। जो पूरे मुंगेर शहर का भ्रमण कर वापस किलकारी बाल भवन में समाप्त हुआ। वहीं किलकारी बाल भवन के बच्चों ने हाथों में कई तरह के कार्टून ले प्रभातफेरी में शामिल हुए।

दरअसल किलकारी बिहार बाल भवन मुंगेर में 1 जून से 22 जून तक चक धूम—धूम समर कैंप 2025 का भव्य आयोजन की जा जाएगी। जिसमें कला संस्कृति ज्ञान विज्ञान खेल से जुड़े दर्जनों विधाओं में बच्चों को निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाएगा। इसी को ले समर कैंप के एक दिन पूर्व। बाल भवन किलकारी की और से बच्चों ने शनिवार को प्रभातफेरी निकाला।

बच्चों के हाथों में 12 विधाओं के साजों समान और कई प्रकार की कलाकृतियां जो बच्चों ने स्वयं बनाई है हाथो में लिए शहर का भ्रमण कर लोगों को किलकारी के समर कैंप के बारे में जानकारी दिया। जल्द से जल्द इस समर कैंप में अन्य बच्चों का भी नामांकन ले सकेंगे। वहीं प्रमंडल बाल भवन किलकारी मुंगेर के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर कुमार मिश्र ने बताया कि 22 दिनों तक चलने वाले इस चक धूम-धूम समर कैंप के आयोजन में जिला स्तर के कई सम्माननीय पदाधिकगण एवं समाज के प्रबुद्धजनों का भी आगमन होगी, जिनसे बच्चों को जीवन से जुड़े नैतिक मूल्यों, सामाजिक ज्ञान एवं अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रता एवं ऊर्जा के द्वारा मार्गदर्शित होने का अवसर मिलेगा।

Also Read: Bhagalpur व्यवहार न्यायालय ने World No Tobacco Day पर दिया विशेष संदेश

बच्चों के बीच कई तरह के इवेंट का भी आयोजन किया जाएगा। बाहर से आए अतिथियों के द्वारा कई विधाओं की जानकारी दी जाएगी ।इसी चीजों को मुंगेर के आम जनों तक पहुंचाने के लिए आज किलकारी के बच्चों के द्वारा प्रभातफेरी निकाला गया। जहां बच्चे विभिन्न भेष भूषा और हाथों में विभिन्न तरह के प्रॉप लिए हुए थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments