विधायक Dr Neera Yadav ने नगर प्रशासक को लगाई फटकार

Koderma News : नगर परिषद झुमरी तिलैया के कार्यालय में स्ट्रीट लाइट, नाली सफाई, सड़क निर्माण, कचरा उठाव, पार्क के रख रखाव, निर्मित शौचालय के रख रखाव को लेकर विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री झारखंड सरकार डॉ नीरा यादव (Dr Neera Yadav) की अगुवाई में बैठक की गई।

विधायक ने कचरा उठाव की 11 गाड़ी उपयोग में होने की बात पर नाराजगी जताते हुए विधायक ने कहा फिर कचरा उठाव तरीके से क्यों नहीं हो रहा है। सीएच स्कूल के पास हाइ मास्ट लाइट लगने के सात माह पश्चात भी अभी तक स्टार्ट क्यों नहीं हुआ। वहीं जिम खाने के कई समान टूटे जाने की शिकायत मिली ।

नीरा यादव ने कहा स्टेशन रोड़ को वन वे साथ जाम से निजात के लिए व्यवस्था दुरुस्त करे । केसरिया चौक से रघुराम जी के घर तक नाली सफाई करे, स्ट्रीट लाइटो को दुरुस्त करें और उसके रख रखाव वाले संवेदक की जमानत राशि को जब्त करते हुए उनपर नियम संगत कार्यवाई करे। जिसपर विभाग द्वारा लगे 3500 स्ट्रीट लाइट में मात्र 1243 संख्या के चालू रहने की बात स्वीकारी गई।

यह भी पढ़े: पूर्व नक्सली हीरा हत्याकांड में चार गिरफ्तार

इसपर विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए लाइट प्रभारी सिटी मैनेजर सतीश कुमार को फटकार लगाते हुए तीन दिनों में सुधार करने की चेतावनी दी । प्रशासक द्वारा फंड की कमी बताए जाने पर विधायक ने अपने फंड को देने की बात कही। उन्होंने कहा झुमरी तिलैया नगर हमारी शान है, इसका जिक्र प्रधानमंत्री जी भी प्रशंसा के साथ कर चुके हैं, इसीलिए इसमें व्यवस्था दुरुस्त करना मेरी प्राथमिकता है।

उन्होंने प्रशासक को कहा आप रोस्टर बना कर 28 वार्ड में एक एक कर्मी को नियुक्त करे और नियमित कचरा उठाव एवं नाली सफाई का काम करना आवश्यक समझें ।

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.