Gumla News: जिले के पालकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत नाथपुर के पास मंगलवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पालकोट पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।दोनों युवकों की पहचान बसिया प्रखंड के कोलोंगा गांव निवासी के रूप में की गई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बाइक काफी तेज रफ्तार गति से चल रही थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
Also Read: Bhagalpur News: भागलपुर के नवगछिया में युवती का शव बरामद,इलाके में मची खलबली