Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Dhanbad News: सदर अस्पताल की आधारभूत संरचना को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

On: June 5, 2025 6:01 PM
Follow Us:
सदर अस्पताल की आधारभूत संरचना को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
---Advertisement---

Dhanbad News: धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सदर अस्पताल एवं अस्पताल परिसर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने से संबंधित बैठक आयोजित की गयी.

इस दौरान उपायुक्त ने सदर अस्पताल, आयुष केंद्र सहित परिसर के भीतर बुनियादी ढांचे से संबंधित चल रहे नवीकरण कार्य, नए निर्माण के लिए पुराने भवनों (जो उपयोग के लिए उपयुक्त नहीं हैं) को ध्वस्त करने और अन्य कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। परिसर में चल रहे एएनएम स्कूल के संचालन, सीटें, व्यवस्था आदि की भी जानकारी ली।

उपायुक्त आदित्य रंजन ने प्रोजेक्ट में शौचालय, स्नानघर एवं लांड्री के लिए अलग-अलग भवन बनाने का सुझाव दिया. साथ ही जीर्णोद्धार कार्य में तेजी लाकर जल्द पूरा करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है.

Also Read: Dhanbad News: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने पौधारोपण किया

मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन, सिविल सर्जन चंद्रभानु प्रतापन, सदर के नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार, कार्य कर रही एजेंसी के प्रतिनिधि समेत अन्य मौजूद रहें।

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment