Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

शेर के शाकाहारी होने जैसी बात: Lalu Yadav के बयान पर PK का तंज

On: June 10, 2025 9:20 PM
Follow Us:
pk lalu yadav
---Advertisement---

Bihar की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) द्वारा किए गए तंज पर प्रशांत किशोर (PK) ने जोरदार पलटवार किया है।

जन सुराज यात्रा के दौरान सारण पहुंचे प्रशांत किशोर ने कहा कि

“अपराध पर लालू यादव का बोलना ऐसा है, जैसे जंगल का शेर कहे कि वो शाकाहारी हो गया है।”

Lalu Yadav ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

दरअसल, लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने लिखा:

“नीतीश बतावें कि शाम पांच बजे से पहले घर में घुसकर कितनी हत्याएं हो रही हैं? उनके शासन में 65,000 हत्याएं दर्ज हुई हैं। उन्होंने कानून व्यवस्था का अंतिम संस्कार कर दिया है। बिहार में इतनी भ्रष्ट, लापरवाह और कामचोर पुलिस पहले कभी नहीं रही।”

प्रशांत किशोर का पलटवार

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा:

“अगर लालू यादव कानून व्यवस्था पर बात करेंगे, तो ये वैसा ही है जैसे कोई शेर कहे कि अब से मैं दूध पियूंगा और शाकाहारी हो गया हूं।”

उन्होंने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि

“अगर मैं उनके खिलाफ कुछ कहूं तो मानहानि का मामला ठोक देते हैं। मैं कहता हूं, मानहानि का केस करो—मैं तो कह रहा हूं कि नीतीश की मानसिक हालत ठीक नहीं है, इससे बड़ा मानहानि क्या होगा?”

दोनों नेताओं पर निशाना

प्रशांत किशोर ने न सिर्फ नीतीश कुमार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए, बल्कि उनके स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति को लेकर भी विवादास्पद टिप्पणी कर दी। वहीं उन्होंने लालू यादव के बयान को उनकी पिछली राजनीति से जोड़ते हुए कहा कि जिनके कार्यकाल में खुद अपराध का बोलबाला रहा, वे आज नैतिकता की बात कर रहे हैं।

राजनीतिक माहौल गरम

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के बीच नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज़ हो गई है। लालू यादव और प्रशांत किशोर की यह ट्विटर वॉर और जनसभा तंज राज्य की राजनीति में तीखे मोड़ की ओर इशारा कर रही है।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: RJD में ‘जयचंद’ की गूंज: तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित करने पर Tejashwi Yadav बोले – “लालू जी का निर्णय सर्वोपरि”

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment