Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Gumla News: बिजली की करंट से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के शिक्षक की मौत

On: June 17, 2025 1:23 PM
Follow Us:
बिजली की करंट से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के शिक्षक की मौत
---Advertisement---

Gumla News: सुरसांग थाना क्षेत्र के रेंगोला गांव में बीती शाम 11 हजार रुपये का करंट लगने से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (Saraswati Shishu Vidya Mandir), बीरकेरा के प्रधानाध्यापक 28 वर्षीय गजेंद्र किसान की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि गजेंद्र किसान के घर की बिजली खराब थी और बिजली ठीक करने के लिए वे ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़ गये. उन्होंने लाइन की मरम्मत शुरू कर दी।

तभी उसे करंट लग गया, जिसके बाद वह घंटों तक तार से चिपका रहा, इस बीच उसके शरीर में आग की लपटें जलती रहीं. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी सुरसांग थाने को दी. थाना प्रभारी मुकेश प्रसाद टूटू तुरंत अपने दल-बल के साथ गांव पहुंचे, ग्रामीणों ने बिजली काटी और काफी मशक्कत के बाद रस्सी से बांधकर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के शिक्षक के शव को नीचे उतारा गया.

Also Read: Bokaro News: बोकारो के सेक्टर 4 में बीएसएल अधिकारी के घर में लगी आग

गजेंद्र किसान का हाथ और पूरा शरीर पूरी तरह जल गया. तारों के बीच करंट लगने से उसकी मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कटने के बाद भी उसका शरीर जल रहा था और आग की लपटें उठ रही थीं. फिलहाल शव को गांव में रखा गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment