झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. जिसमे विपक्ष कई मुद्दो को लेकर सत्तापक्ष को घेरने में लगी हुई है. वहीं सभी विधायक अपने – अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में रख रहे है. ऐसे में ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में जंगली हांथियों के आतंक का मामला सदन में उठाया. उन्होंने ने बताया ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चांडिल, नीमडीह, कुकड़ू और ईचागढ़ प्रखंड में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. जगंली हाथियों के आतंक से बेगुनाहों की जान माल, फसल और मकानों का नुकशान हो रहा है, लेकिन वन विभाग की तरफ से इसे लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.
ऐसे में विधायक सविता महतो ने सदन में जंगली हाथियों के आतंक रोकने के लिए सुझाव देते हुए कहा कि पड़ोसी राज्य के तर्ज पर हाथियों की रोकथाम हेतु उनके प्रवेश सीमा पर वॉच टावर, सोलर तार फैसिंग लगाने की मांग की है, ताकी हाथियों से जान माल की रक्षा की जा सके.