बंगलादेशी घुसपैठ का विरोध करने पर 26 जुलाई को पाकुड़ पुलिस और केकेएम कॉलेज के आदिवासी छात्रावास के छात्रों के बीच देर रात हुई झड़प राजनीतिक रंग लेने लगी है. दरअस इस झड़प के बाद से राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. विपक्ष राज्य सरकार पर लगातार बंगलादेशी घुसपैठ कराने का आरोप लगा रही है ऐसे में पाकुड़ में केकेएम कॉलेज के आदिवासी छात्रावास में छात्रों की पिटाई का मामला अब गरमाता जा रहा है.
इसे लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज पाकूड़ पहुंचे और केकेएम कॉलेज के आदिवासी छात्रावास के छात्रों से मुलाकात की है. इस मुलाकात में उन्होंने सभी छात्रों से 26 जुलाई के रात हुई घटना की विस्तार से जानकारी ली, वहीं मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पाकुड़ एसपी पर पूरे घटना का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा छात्रावास में एक प्लानिंग के तहत छात्रों पर पुलिस के द्वारा हमला करवाया गया. जो बिना एसपी के आदेश के बिना संभव नहीं हो सकता है. साथ ही बाबूलाल ने छात्रों पर हमला करने वाले पुलिस कर्मी सहित पदाधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है.