वायनाड के पहाड़ी इलाकों में हुए भूस्खलन से पूरे क्षेत्र में मचा हाहाकार

केरल के वायनाड(Wayanad) के पहाड़ी इलाकों में हुए भूस्खलन(Landslide) ने भारी तबाही मचा दी है. इस भयावक प्राकृतिक आपदा के कारण अबतक 256 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि घायलों का आकड़ा 250 के पार हो चुका हैं। जिसके बढ़ने के अभी संभावना बने हुए हैं। वहीं प्रभावित क्षेत्रों में सेना के द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी हैं। दरअसल भारी बारिश के बाद मंगलवार को वायनाड में तीन भूस्खलन हुए। जिसने त्राहिमाम मचा दिया हैं। भूस्खलन से पूरे क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ हैं।

प्रभावित क्षेत्र में बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं। जिसमे भारतीय सेना, डीएससी केंद्र, प्रादेशिक सेना, एनडीआरएफ, भारतीय नौसेना और भारतीय वायुसेना के 1200 बचावकर्मी तैनात हैं और लगातार बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। वहीं इस त्रासदी पर केरल सरकार ने बताया कि 200 से अधिक लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और लगभग 6000 प्रभावित इलाकों से निकाला गया हैं।

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.