Dhanbad: भारतीय जनसंघ के संस्थापक और महान राष्ट्रभक्त डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में अनेक भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि अर्पण के उपरांत बाबूलाल मरांडी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण भी किया।
Also Read: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का नवम अधिवेशन धनबाद में आयोजित
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। हमें उनके विचारों और सिद्धांतों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा के कार्यों में जुटना चाहिए।”