Ranchi News: झारखंड में अपराध और आपराधिक मामलों में अंकुश लगाने को लेकर राज्य की पुलिस फिर से रेस हो चुकी है और इसे लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में पुलिस हेड क्वार्टर में विशेष बैठक बुलाई गई। इस बैठक में सभी जिले के एसपी, रेंज डीआईजी, जोनल आईजी शामिल हुए।
बैठक का उद्देश्य सभी थानों में लंबित मामले, आंकड़े , प्रतिवेदित और निस्तारित मामलों की सूची सहित अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर चर्चा थी। बैठक के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने झारखंड में पुलिसिया प्रयास के साथ अपराधियों से कैसे निपटा जाए इस तरह की तमाम योजनाओं पर अपनी बात रखी।
वहीं महिलाओं की सुरक्षा से लेकर यातायात की सुगमता पर भी विशेष जानकारी दी। बताया कि पुलिस और आम नागरिकों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए भी पदाधिकारी को विशेष दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े: संरक्षण और खोज के अभाव दफन है बेशकीमती खजाना और इतिहास की गाथा
पूर्व CM Champai Sore दो दिनों के Delhi प्रवास के बाद लौटेंगे Ranchi, देखिए Exclusive