Chhapra News: दरियापुर के बिसाही निवासी शिक्षक संतोष राय की हत्या मामले में आरोपित सुनील राय की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को अंजनी पंचायत के सैकड़ों जनप्रतिनिधियों व आम लोगों की बैठक उनके पैतृक आवास फतेहपुर में हुई. जिसमें मुखिया मीरा देवी, सरपंच प्रतिनिधि भागवत राय, कांग्रेस नेता लाल बहादुर राय, मुखिया प्रतिनिधि शशि राय, देवीलाल राय आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि मुखिया प्रतिनिधि सुनील राय को राजनीतिक तौर पर फंसाया गया है.
वह पूरे दिन अपने घर पर ही थे. ग्रामीणों का कहना है कि सुनील राय के नेतृत्व में अंजनी पंचायत में तेजी से विकास हो रहा है. वह गांव वालों के सभी छोटे-बड़े मामले तुरंत निपटा देते थे। वहीं परिजनों ने पुलिस पर किसी नेता के इशारे पर फंसाने का आरोप लगाया है. अंत में सभी लोगों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
Also Read: Ramgarh News: एनटीपीसी निर्माण कार्य का विस्थापित ग्रामीणों ने दिया समर्थन