उत्पाद सिपाही दौड़ प्रतियोगिता का निरीक्षण करने पदमा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पहुंची उपायुक्त

Hazaribagh News: झारखंड उत्पाद सिपाही दौड़ प्रतियोगिता का निरीक्षण करने उपायुक्त नैंसी सहाय (DC Nancy Sahay) आज सुबह 7:00 बजे हजारीबाग के पदमा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (Padma Police Training Center) पहुंची। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बताया कि 9 सितंबर से 13 सितंबर तक चलने वाले इस दौड़ में प्रतिभागियों के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने आज ट्रेनिंग सेंटर के मेडिकल कैंप, रात्रि में रुकने की व्यवस्था, मेडिकल कैंप में दवाइयां की उपलब्धता, शौचालय आदि का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि पदमा में चल रही उत्पाद सिपाही दौड़ प्रतियोगिता संचालित किया जा रहा है तथा सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल हैं। मौके पर उन्होंने दौड़ में शामिल हो रहे सभी अभ्यथियों को शुभकामनाएं दी।

कमांडेंट श्री मोहम्मद अर्शी (Commandant Shri Mohammad Arshi)

वहीं पदमा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के कमांडेंट श्र मोहम्मद अर्शी ने बताया कि पदमा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित में प्रतिभागियों के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं की गईं है। उनके रुकने के लिए टेंट का इंतजाम किया गया है। दौड़ के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर मेडिकल कैंप अलर्ट है, प्रतिदिन लगभग 3000 प्रतिभागी इस दौड़ में शामिल हो रहे हैं। दौड़ तय समय अवधि जो 9:00 बजे निर्धारित है पूर्ण कर ली जा रही है। उन्होंने बताया कि पुरुष वर्ग के लिए आठ राउंड यानी 10 किलोमीटर की दौड़ और वही महिला वर्ग के लिए चार राउंड यानी 5 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: Jharkhand चुनाव के लिए JDU ने 12 सीटों पर कसी कमर, सम्मेलन शुरू

जमीन घोटाले मामले में ACB ने Hazaribagh SDO के कई ठिकानों पर की छापेमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.