Ramnagar News: रामनगर थाना क्षेत्र में आगामी महावीरी झंडा जुलूस को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ रागिनी कुमारी ने की। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए SDPO रागिनी कुमारी ने सभी से आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जुलूस के दौरान डीजे के उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा और किसी भी प्रकार के धारदार हथियार का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा।
Also Read: Ramnagar में महावीरी झंडा को लेकर शांति समिति की बैठक, SDPO ने दिए आवश्यक निर्देश
सभी अखाड़ा समितियों को अनिवार्य रूप से लाइसेंस प्राप्त करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी, ताकि कोई भी व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश न कर सके।
स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन को शांतिपूर्ण आयोजन में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।