Gumla News: पालकोट प्रखंड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बीती रात बुजिटोली गांव में एक घर गिर गया, जिसमें गृहस्वामी 58 वर्षीय वृद्ध रोपना खड़िया की मलबे में दबकर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतिका रोपना खड़िया उक्त घर में अकेली रहती थी.
कल रात को मैं खाना खाकर अपने घर के ढाबे में सो गया. आधी रात को भारी बारिश के बीच घर की दीवार ढह गई और मलबे में दबने से रोपना की मौत हो गई. शनिवार की सुबह एक स्थानीय ग्रामीण ने गिरे हुए घर के मलबे से रोपना खड़िया का शव निकाला, जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय मुखिया कमला देवी और पालकोट थाने को दी गयी. मौके पर पहुंचे एएसआई प्रमोद कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया.
यहां पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई कच्चे घरों के गिरने की लगातार खबरें आ रही हैं. इस संबंध में पालकोट प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय उरांव ने कहा कि अगर किसी ग्रामीण का घर मूसलाधार बारिश के कारण गिर रहा है. तो वह उन्हें लिखित रूप से अवगत करायें, आपदा एवं प्रबंधन विभाग से मुआवजा दिये जाने का प्रावधान है.
Also Read: Ramgarh News: रामगढ़ के पतरातू में 76वां वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन..