Begusarai News: बेगूसराय में एक दुखद घटना सामने आई है जहां नहाने के दौरान तालाब में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई है. इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के सकरवासा वार्ड नंबर 6 की है. मृतक छात्र की पहचान सकरवासा वार्ड संख्या 6 निवासी उपेन्द्र यादव के पुत्र प्रणव कुमार के रूप में की गयी है. इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि प्रणव कुमार पढ़ाई कर अपने घर लौट रहा था.
इसी बीच रास्ते में प्रणव तालाब में नहाने लगा. नहाते समय प्रणव गहरे पानी में चला गया। जिससे वह डूब गया। वहां मौजूद लोगों ने बचने की पूरी कोशिश की. लेकिन बचाया नहीं जा सका और डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि काफी खोजबीन के बाद प्रणव कुमार का शव तालाब के पानी से बरामद किया गया. फिलहाल इस घटना की सूचना परिजनों द्वारा चेरिया बरियारपुर थाने को दी गयी.
मौके पर पहुंची चेरिया बरियारपुर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
Also Read: Gumla News: पालकोट प्रखंड में मूसलाधार बारिश के कारण एक मौत