Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Bokaro News: तेलमोचो पुल से तीन युवकों ने दामोदर नदी में लगा दी छलांग

On: July 28, 2025 12:33 PM
Follow Us:
तेलमोचो पुल से तीन युवकों ने दामोदर नदी में लगा दी छलांग
---Advertisement---

Bokaro News: बोकारो के तेलमोचो पुल से तीन युवकों ने दामोदर नदी में छलांग लगा दी. तीनों ने दामोदर नदी की तेज धारा में बहकर अपनी जान बचायी. दो युवकों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई और एक को मौके पर मौजूद गोताखोर की मदद से बचा लिया गया. मामला बोकारो के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेलमोचो पुल के पास का है.

दरअसल, पूरे मामले के बारे में बताते चले कि चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित दामोदर नदी पर बने तेलमोचो पुल के नीचे दामोदर नदी से जल लेकर चिड़का धाम जाने और भगवान भोलेनाथ को चढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में कांवरिये जुटे थे. जिले में भारी बारिश के कारण दामोदर नदी उफान पर है, इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने खेत में गोताखोरों की एक टीम तैनात की है.

शिव भक्त दामोदर नदी में पानी भर ही रहे थे और श्रद्धालुओं की भीड़ बोल बम के साथ गूंज ही रही थी कि इसी दौरान तीन युवक तेलमोचो पुल से दामोदर नदी में छलांग लगा दिया। दामोदर नदी की तेज धार में बहते बहते दो युवक किसी तरह से जान तो बचा लिया लेकिन तीसरा युवक काफी दूर तक बह गया और नदी में फंस गया।

Also Read: Dumka News: बासुकीनाथ धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़…

मौके पर मौजूद गोताखोरों की टीम द्वारा रेस्क्यू कर किसी तरह तीसरे युवक की जान बचाई जा सकी. ऐसे में तीनों युवकों की जान तो बच गई लेकिन जान जोखिम में डालकर ऐसे स्टंट करने से अफरा-तफरी भी मच गई.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment