Katihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज कटिहार पहुंचेंगे.. जहां वे कटिहार के समेली प्रखंड में प्रसिद्ध साहित्यकार अनुप लाल मंडल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुराड़ी से जेडीयू विधायक विजय सिंह ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कहा कि इलाके में उत्साह का माहौल है.
समेली प्रखंड कार्यालय में उनके परिजनों और स्थानीय प्रतिनिधियों के लंबे संघर्ष के बाद इस क्षेत्र के लोगों की यह बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने जा रही है. आपको बता दें कि अनूप लाल मंडल को ‘बिहार का दूसरा प्रेमचंद’ कहा जाता है. फिल्म निर्देशक किशोर साहू ने उनके प्रसिद्ध उपन्यास “मीमांसा” पर आधारित फिल्म “बहुरानी” भी बनाई थी।
प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है. इस मौके पर मुख्यमंत्री क्षेत्र को कुछ विकास योजनाओं की सौगात भी दे सकते हैं.
Also Read: Bokaro News: तेलमोचो पुल से तीन युवकों ने दामोदर नदी में लगा दी छलांग