Bokaro News: ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के तहत अपनी लंबित मांगों को लेकर आज बोकारो जिला फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया और ज्ञापन सौंपा. एसोसिएशन के प्रतिनिधि हरिनंदन प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्य के 25,269 डीलर वर्षों से नियमित रूप से अनाज का वितरण कर रहे हैं, फिर भी उन्हें समय पर काम का कमीशन नहीं मिल रहा है.
डीलरों ने आरोप लगाया कि एनएफएसए के तहत मार्च 2023 से अगस्त 2025 तक का कमीशन अभी भी लंबित है। इसके साथ ही ग्रीन कार्ड योजना के तहत बांटे गये चावल, दाल, चना और नमक की राशि 18 माह से अधिक समय से बकाया है.
ज्ञापन में 10 प्रमुख मांगें रखी गईं, जिनमें कोरोनाकाल की बकाया राशि, नोमिनी को लाइसेंस ट्रांसफर, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन में शोषण बंद करने, पेपरलेस प्रणाली लागू करने, e-KYC की जिम्मेदारी लाभार्थियों पर डालने, Smart PDS के क्रियान्वयन से पहले उसकी खामियों को दूर करने, और सभी दुकानों में 4G E-POS मशीन भेजने की मांग शामिल हैं।
बोकारो के डीलरों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द मांगें पूरी नहीं की गईं तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। धरना शांतिपूर्वक संपन्न हुआ और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा की गयी.
Also Read: Muzaffarpur News: राजेपुर महावीरी झंडा जुलूस मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई