Nirsa News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर राजकीय शोक की घोषणा के साथ एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय में आयोजित तीन दिवसीय सशक्त पंचायत नेत्री अभियान का समापन हो गया. इससे पूर्व सभी उपस्थित वार्ड सदस्य, मुख्य प्रशिक्षक एवं प्रखंड कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
मौके पर उपस्थित बीपीआरओ लालू रविदास एवं मुख्य प्रशिक्षक काकुली मुखजी ने बताया कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का आज सुबह दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन पर झारखंड में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है.हमने मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की और घोषणा की गई कि सभी सशक्त पंचायत कार्यक्रम स्थगित कर दिये जायेंगे।
Also Read: दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81 वर्ष की उम्र में निधन, ‘गुरु जी’ के निधन से झारखंड में शोक की लहर