RPF और GRP की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी मात्रा में शराब जब्त

Chhapra: बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी दूसरे राज्यों से लगातार शराब की खेप बिहार में आ रही है और शराब तस्कर (liquor smuggler) इसके बगल के राज्यों उत्तर प्रदेश, बंगाल और अन्य राज्यों से बिहार में बड़ी मात्रा में शराब लाकर खपा रहे हैं। इसी कड़ी में आज आरपीएफ के जवान जब स्टेशन चेकिंग के दौरान मऊ से चलकर छपरा कचहरी आने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 05114 प्लेटफार्म संख्या दो पर आई तब आरपीएफ के जवान संतोष कुमार पांडे और संतोष कुमार और जी आर पी के थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने गाड़ियों की चेकिंग शुरू की तो आगे से तीसरी बोगी में तीन युवक संदिग्ध अवस्था में भागते हुए नजर आए।

आरपीएफ के जवानों ने इन तस्करों को दौड़कर पकड़ा और उसकी निशानदेही पर बड़ी मात्रा में शराब की खेप बोगी से बरामद की। बरामद शराब की कीमत लगभग ₹50000 है। जिसके साथ ही पकड़े गए तीनों शराब तस्करों की पहचान विकास कुमार, अनूप कुमार और विवेक कुमार की रूप में की गई हैं। यह सभी साढ़ा, मांझी और नगरा के रहने वाले हैं। इन लोगो की निशान देही पर विदेशी शराब में 51 पीस आर एस और 8 पीस एम टेट्रा पैक फ्रूटी पैकेट 96 पीस और 6 पीस आर एस को बरामद किया गया। आरपीएफ के जवानों ने तीनों शराब तस्करों को पड़कर छपरा कचहरी स्थित जी आर पी एफ पोस्ट पर ले आए।

यह भी पढ़े: ”शिक्षा मंत्री Baijnath Ram को लिखित आवेदन देने के बाद भी नहीं चालू हुआ विद्यालय”

मनोज कुमार सिंह सहायक उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल और वरीय हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह ने तीनों से विस्तृत पूछताछ की इन लोगों ने बताया कि वे लोग यूपी से बराबर इस तरह की शराब की खेप लाकर यहां खपाते हैं। उसके बाद आरपीएफ के उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के द्वारा तीनों शराब तस्कर और बरामद शराब को छपरा कचहरी स्थित राजकीय रेल थाना को सुपुर्द कर दिया । वही छपरा कचहरी के राजकीय रेल थाना प्रभारी ने बताया कि सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

खबर वही जो TV45 ने कही, जहां-जहां की हमने दिखायी खबर वहीं-वहीं पड़ा ED का छापा, देखिए Exclusive

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.