Utkarsh Raj का राष्ट्रीय बेंच प्रेस चैंपियनशिप में हुआ चयन

Arrah: आरा के रहने वाले उत्कर्ष राज (Utkarsh Raj) का चयन गोवा में होने वाले नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप के लिए हुआ है। उत्कर्ष अब आरा के साथ साथ बिहार का भी नाम रौशन करेंगे। उत्कर्ष राज (Utkarsh Raj) इस चैंपियनशिप के लिए कई महीनों से तैयारी कर रहे थे। आखिरकार पटना में ट्रायल देने के बाद उत्कर्ष राज का चयन नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह चैंपियनशिप गोवा के मडगांव में हो रहा है। उत्कर्ष 16 अक्टूबर को होने वाले इस प्रतियोगिता में अपना दम खम दिखाएंगे।

नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में बिहार के दस लोगों का चयन हुआ है। वहीं आरा से दो लोगों का चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उत्कर्ष के साथ-साथ उत्कर्ष के कोच मोहमद हारिश तौसीफ का भी चयन नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप के लिए हुआ है। हारिश का चयन सीनियर कैटेगरी के लिए हुआ है। वहीं उत्कर्ष राज (Utkarsh Raj) का चयन जूनियर कैटेगरी (59 किलोग्राम) के लिए हुआ है। हालांकि उत्कर्ष के लिए यह पहला मौका है, जब उत्कर्ष का चयन किसी नेशनल गेम में हुआ है।

उत्कर्ष राज (Utkarsh Raj) नेशनल से पहले स्टेट के लिए खेल चुके है। दोनों ने इस प्रतियोगिता के लिए जिम में खूब पसीना बहाया है। उत्कर्ष मूल रूप से नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत मौलबाग (पवन सिंह की गली) के रहने वाले है। उत्कर्ष के पिता अखिलेश कुमार एलआईसी एजेंट है। 19 साल के उत्कर्ष राज जिनवाणी मैनेजमेंट कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रहे है। इसके साथ ही अपने ड्रीम को लेकर भी कई घंटे मेहनत भी करते रहते है।

यह भी पढ़े: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने Ranchi के कई ठिकानों पर की छापेमारी

खबर वही जो TV45 ने कही, जहां-जहां की हमने दिखायी खबर वहीं-वहीं पड़ा ED का छापा, देखिए Exclusive

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.