RJD का दामन थामेंगे शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा, रहा है आपराधिक इतिहास

Bihar News: सिवान के पूर्व सांसद बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब(Osama Shahab) आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का दामन थामने वाले हैं। वह आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। रविवार को वह राजद की सदस्यता लेंगे। जिसके लिए राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया जाएगा। यह प्रेस वार्ता तेजस्वी यादव द्वारा बुलाई गई है।

ओसामा शहाब के लंबे समय से राजनीति में एंट्री की कवायद चल रही थी। अब फाइनली वह राजद में शामिल होने जा रहे हैं। ओसामा अक्सर विवादों से घिरे रहे हैं। यही नहीं वह इन विवादों के चलते एक बार जेल की भी हवा खा चुके हैं। उन्हें मोतिहारी में गोलीबारी के एक मामले में जेल हुई थी। उनके पिता शहाबुद्दीन सीवान से राजद के ही सांसद रहे और उनकी मां भी सिवान से लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान राजद ने ओसामा की मां हिना शहाब को सिवान से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था, लेकिन हिना ने यह ऑफर ठुकराते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था। अब ओसामा राजद में शामिल हो रहे हैं। इससे पहले हाल के दिनों में ओसामा तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात कर चुके।

बता दें कि बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर सभी पार्टियों ने अभी से ही अपना-अपना दांव खेलना शुरू कर दिया हैं। अब ओसामा के राजद में शामिल होने के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि राजद उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट दे सकती है।

JMM ने उम्मीदवारों की चौथी सूची की घोषणा, खूंटी के प्रत्याशी में बदलाव; जानें किसे मिला मौका

Dhanbad Vidhan Sabha सीट पर Congress अबतक खामोश,BJP के धनबाद विधानसभा प्रभारी Sunil Paswan से बातचीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.