Jharkhand News: झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रांची में दबिश दी है। ED ने मंगलवार सुबह झारखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय चौबे(Vinay Choubey), उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह() समेत उनके अन्य करीबी रिश्तेदारों, संबंधित अधिकारियों और सीए के ठिकानों पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई शराब घोटाले मामले में की गयी है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ईओडब्ल्यू ने पहले ही इस मामले में उत्पाद विभाग के तत्कालीन सचिव विनय कुमार चौबे और संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। रांची के विकास कुमार ने एफआईआर दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया था। जिसके बाद रायपुर में प्राथमिकी दर्ज हुई।
आवेदन में कहा गया था कि शराब घोटाले की पूरी साजिश रायपुर में ही रची गयी थी। इसके बाद प्रर्वतन निदेशालय ने आज राजधानी में छापा मारा है।
यह भी पढ़े: Jharkhand Chunav: कल्पना सोरेन बनेंगी JMM की स्टार प्रचारक