IND vs NZ: जडेजा-अश्विन की फिरकी में फंसा न्यूजीलैंड, 9 विकेट गंवाए, भारत की पकड़ में मैच

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में जारी तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। जडेजा और अश्विन की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने मैच पर शिकंजा कस लिया है। भारत ने दूसरे दिन दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिरा दिए हैं।

न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 171 रन बना लिए है। ऐसे में न्यूजीलैंड के पास 143 रन की लीड है। जिससे भारत के पास इस टेस्ट मैच को जीतने का सुनहरा मौका है।

वहीं बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के लिए पहला दिन अच्छा नहीं रहा। मेहमान टीम को पहली पारी में 235 रन पर ऑलआउट करने के बाद भारत ने पहली पारी में 86 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे।

वहीं भारत ने दूसरे दिन बैटिंग करते हुए पहली पारी में 263 रन बनाकर कीवी टीम पर पहली पारी में 28 रन की बढ़त हासिल की। इस पारी में शुभमन गिल ने 90 रन तो वहीं, पंत ने तेजर्रार अर्धशतक जड़ा।

यह भी पढ़े: पटना में ASI ने की आत्महत्या, कनपटी में मारी गोली, बैरक में मिला शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.