विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में भव्य कठिन चीवर दान समारोह का किया गया आयोजन

Mahabodhi Temple: विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर (World Heritage Mahabodhi Temple) में रविवार को एक भव्य कठिन चीवरदान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों बौद्ध भिक्षुओं ने पवित्र बोधि वृक्ष के नीचे एकत्रित होकर सूतपाठ किया। मंदिर के मुख्य पुजारी भिक्षु चालिंदा ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कराई। इससे पहले सभी श्रद्धालुओं ने मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध का आशीर्वाद प्राप्त किया।

महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सचिव महाश्वेता महारथी ने बताया कि यह समारोह प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मनाया गया। उन्होंने बताया कि इस बार पूजा का प्रायोजक थाईलैंड के वाञ्चाक कारपोरेशन पब्लिक कंपनी के अध्यक्ष मिस्टर चाईवाट कोवाविसाराज और उनका परिवार रहा। मंदिर में पूजा संपन्न होने के बाद बीटीसी कार्यालय परिसर में सभी बौद्ध भिक्षुओं को भोजन वितरित किया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी भिक्षु मिलिंद ने स्वयं भिक्षु और उपासकों को भोजन परोसा।

झारखंड विधानसभा चुनाव- 2024: अमित शाह ने जारी किया ‘Sankalp Patra’, वोटरों से किये ये बड़े वादे…

बीटीएमसी द्वारा प्रतिवर्ष बौद्ध भिक्षुओं के त्रैमासिक वर्षावास काल के समापन पर आश्विन पूर्णिमा के दिन यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसके बाद कार्तिक पूर्णिमा तक बोधगया के विभिन्न बौद्ध मठों में संघदान का आयोजन होता है। इन आयोजनों में दुनिया भर से बड़ी संख्या में बौद्ध धर्मावलंबी भाग लेते हैं.

यह भी पढ़े: भाई दूज पर CM योगी ने दी बधाई, कहा- आप सभी के जीवन मे यह पवित्र बंधन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.