कैमूर पुलिस ने 18 साइबर अराधियों को किया गरिफ़्तर, 41 मोबाइल, 34 सिम सहित 7 एटीएम जब्त

Cyber Crime: बिहार में कैमूर पुलिस ने 18 साइबर अराधियों को गिरफ्तार कर 41 मोबाइल, 34 सिम और 7 एटीएम को जब्त किया हैं। साइबर थाना परिसर में कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि साइबर पुलिस(cyber police) द्वारा पोर्टल का अवलोकन किया गया तो पता चला कुछ मोबाइल नंबरों के द्वारा कर्नाटक एवं अन्य राज्यों में लोन देने के नाम पर साइबर धोखाधड़ी की जा रही है। जिसका कंप्लेंट कर्नाटक राज्य से साइबर पोर्टल पर दर्ज करवाया गया था।

उसके बाद तकनीकी जांच एवं अनुसंधान किया गया तो पता चला कि सभी लोग मोहनियां में ही रह रहे हैं। उसके बाद पुलिस की एक टीम बनाई गई और छापामारी कर एक महिला सहित 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, साथ ही 41 मोबाइल, 7 एटीएम, 34 सिम बरामद किया हैं।

उन्होंने बताया कि इस गैंग का दो मास्टरमाइंड है जो कर्नाटक एवं साउथ राज्यों से लोगों को साइबर धोखाधड़ी करने के लिए बिहार लाता है। जहां कैमूर पुलिस की बड़ी सफलता से सभी लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई किया गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, 20 यात्रियों की मौत, कई घायल

यह भी वीडियो देखे: PM Modi Jharkhand Visit Live: गढ़वा के चेतना मैदान में पीएम मोदी का जनसभा | Vidhansabha Election

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.