आस्था के महापर्व छठ पूजा(Chhath Puja) की शुरुआत कल यानी मंगलवार, 5 नवंबर से होने जा रही है। चार दिनों तक चलने वाला ये महापर्व मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो जाएगा।
इसके बाद बुधवार को खरना होगा और गुरुवार की शाम डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा। जिसेक बाद चौथे दिन यानि शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पूजा का समापन हो जाएगा।
छठ महापर्व वैसे तो भारत के हर राज्य में मनाया जाता है, लेकिन बिहार-झारखंड में इसकी अलग ही छटा देखने को मिलती है। दोनों ही राज्यों के घाटों पर छठ में काफी भीड़ होती है। छठी मइयां की पूजा करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा सहित दोनों राज्यों के तमाम नदी और तालाबों के किनारे पहुंचते हैं। जिसे देखते हुए शासन प्रशासन हर साल इस महापर्व के समय जोरदार तैयारी करते हैं।
इस साल छठ पूजा को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार तैयारी करने में जुटा हुआ है। इस वर्ष अंतिम समय में गंगा नदी सहित सभी नदियों और तालाबों का जलस्तर बढ़ गया था। हालांकि अब सभी घाटों को लगभग पूरी तरह से इस महापार्व के लिए तैयार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, 20 यात्रियों की मौत, कई घायल
यह भी वीडियो देखे: झारखंड विधानसभा चुनाव में BJP ने झोंकी ताकत, चुनावी सभा में बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील