Champions Trophy 2025: BCCI का ICC को दो टूक, पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूचना है कि भारतीय क्रिकेट टीम ICC के इस मेगा टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ICC को सूचित किया है कि भारतीय टीम 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।

रिपोर्ट के अनुसार BCCI ने ICC को बताया है कि उसे भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान नही भेजने की सलाह दी है, हालांकि इस संबंध में अभी तक BCCI, ICC और PCB की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आई है।

वहीं, टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरा नही करने पर ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर भी खेला जा सकता है। ऐसे में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सभी मुकाबले यूएई में हो सकते हैं इससे पहले 2023 में भी एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर ही हुआ था। उस वक्त भी मेजबानी पाकिस्तान के पास ही थी और उस समय टीम इंडिया के मैच श्रीलंका में हुए थे।

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने चुनावी रैली से पीएम मोदी पर साधा निशाना

Jharkhand में BJP नेताओं के धमक, Hazaribagh में गरजे Shah

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.