Supaul News: बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) मंत्री एवं छातापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने बुधवार को अपने क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होंने आमलोगों से मुलाकात कर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
मंत्री बबलू ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के लिए मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर घर तक पेयजल, स्वच्छता एवं बुनियादी सुविधाएं समय पर पहुंचें।
Also Read: PHED मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने किया पंचायतों का दौरा, लोगों से सीधे संवाद कर सुनी समस्याएं
इस मौके पर सुपौल नगर परिषद के चेयरमैन राघवेंद्र झा ‘राघव’ समेत कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग भी उपस्थित थे। स्थानीय जनता ने मंत्री के दौरे की सराहना की और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
मंत्री बबलू ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में विकास कार्यों को और तेज़ गति से आगे बढ़ाया जाएगा।