Pacs Election: बिहार के बक्सर जिला प्रशासन पैक्स चुनाव (Pacs Election) के नामांकन से लेकर वोट गिनती करने तक की तैयारियों में जुट गई हैं, जिसको लेकर जिला समाहरणालय परिसर में डीएम अंशुल अग्रवाल (DM Anshul Aggarwal) ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बक्सर जिला में पैक्स चुनाव पहले चरण और तीसरे चरण में चुनाव होना है। बैठक में डीएम की और से स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।
Pacs Election को लेकर डीएम ने की बैठक
बैठक में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि नामांकन प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए हेल्प डेस्क स्थापित करें, जहां प्रशिक्षित कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए। नामांकन के लिए प्रथम चरण में 11 से 13 नवंबर और तीसरे चरण में 16 से 18 नवंबर 2024 तक की तिथि निर्धारित की गई है।
मतगणना कार्य मतदान के अगले दिन सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होगी। मतदान दो चरणों में होने वाले मतदान का पहला चरण राजपुर, चौसा, सिमरी, ब्रह्मपुर, चौगाई और चक्की में होगा, जबकि दूसरा चरण बक्सर, इटाढ़ी, डुमरांव, केसठ और नावानगर में आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण के लिए मतदान 26 नवंबर को और तीसरे चरण के लिए 29 नवंबर 2024 को होगा।
13 नवंबर होगा कर्मियों का प्रशिक्षण
प्रशिक्षण के दौरान डीआरडीए निदेशक ने बताया कि उम्मीदवार नामांकन पत्र ई-2 में भरेंगे, जिसमें शपथ पत्र, बायोडाटा और मतदाता होने की घोषणा शामिल होगी। इसके अलावा, चुनाव से संबंधित अन्य प्रपत्र जैसे ई-3, ई-4, ई-5 और ई-6 के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। 13 नवंबर से सभी चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू होगा।
“पैक्स चुनाव के लिए नामांकन के लिए प्रथम चरण में 11 से 13 नवंबर और तीसरे चरण में 16 से 18 नवंबर 2024 तक की तिथि निर्धारित की गई है। 13 नवंबर से सभी चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू होगा.” -DM Anshul Aggarwal
यह भी पढ़ें: कल धनबाद आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित