धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा (Birsa Munda) की आज 150वीं जयंती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गज राजनीतिक हस्तियों ने उन्हें नमन किया है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा को नमन करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमे उन्होंने लिखा है- “भगवान बिरसा मुंडा जी ने मातृभूमि की आन-बान और शान की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उनकी जन्म-जयंती ‘जनजातीय गौरव दिवस‘ के पावन अवसर पर उन्हें मेरा कोटि-कोटि नमन।”
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- “जनजातीय स्वाभिमान के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन और समस्त देशवासियों को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं। धरती आबा ने आदिवासी अस्मिता की रक्षा के लिए विदेशी हुकूमत के विरुद्ध जनजातीय समाज को एकत्रित किया और उलगुलान आंदोलन का नेतृत्व किया। उन्होंने जनजातीय समाज में अपनी संस्कृति के प्रति आत्मगौरव का भाव जगाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई। संस्कृति व मातृभूमि के प्रति उनका समर्पण अनंत काल तक देशवासियों को प्रेरित करेगा।”
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा है- “आदिवासी महानायक, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। आदिवासी अस्मिता के लिए उनका संघर्ष और जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए उनका बलिदान हमें सदा प्रेरित करता रहेगा।”
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी महानायक बिरसा मुंडा को याद करते हुए एक्स पर पोस्ट पर लिखा है- “धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। उनके आदर्श और संघर्ष हमारे लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगे।”
यह भी पढ़े: वोट के जरिए भाजपा को जवाब देगी झारखंड की जनता: Hemant Soren