दिल्ली का सराय काले खां ISBT चौक अब कहलाएगा ‘बिरसा मुंडा चौक’

भगवान बिरसा मुंडा (Bhagwan birsa munda) के 150वीं जयंती के मौके पर भारत सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली में सराय काले खां ISBT चौक अब बिरसा मुंडा चौक के नाम से जाना जाएगा। सरकार ने सराय काले खां ISBT चौक का नाम बदलने की घोषणा कर दी है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी जानकारी दी है।

इससे पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज राजधानी दिल्ली में सराय काले खां के पास बांसेरा पार्क में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण किया।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चौक का नाम बदले जाने को लेकर कहा- “मैं आज घोषणा कर रहा हूं कि यहां आईएसबीटी बस स्टैंड के बाहर बड़े चौक को भगवान बिरसा मुंडा के नाम से जाना जाएगा। इस प्रतिमा और उस चौक का नाम देखकर न केवल दिल्ली के नागरिक, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड पर आने वाले लोग भी उनके जीवन से प्रेरित होंगे।”

यह भी पढ़े: धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती आज, पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने किया याद


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.