राहुल गांधी बताएं किस संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र की हत्या हुई- Chirag Paswan

झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण की 38 सीटों पर बुधवार को मतदान होना है। ऐसे में आज प्रचार के अंतिम दिन धनबाद पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Union Minister Chirag Paswan) ने झरिया के आरएसपी कॉलेज मैदान और धनबाद विधानसभा के करकेन्द में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने झरिया में भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह के समर्थन में एक रोड शो भी किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Union Minister Chirag Paswan) ने कॉंग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा- “मैं राहुल जी से पूछना चाहता हूं कि 5 महीने पहले लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी घूम-घूम कर जो झूठ बोलते थे कि नरेंद्र मोदी की सरकार आई तो संविधान समाप्त हो जाएगा, आरक्षण समाप्त हो जाएगा, लोकतंत्र की हत्या कर दी जाएगी, लेकिन वो बताए कि संविधान की हत्या हो गई, कौन सा आरक्षण समाप्त कर दिया गया। जबकि लोकतंत्र की हत्या तो इन्होंने 1975 में देश में इमरजेंसी लगा कर किया था।”

उन्होंने आगे कहा- “राहुल गांधी जिस संविधान को लेकर घूमते है और जिसकी दुहाई देते है, उसी संविधान के रचयिता डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को इन्होंने प्रताड़ित और अपमानित करने का काम किया।”

उन्होंने कहा- “पीएम मोदी ने जहाँ एक ओर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया तो वहीं हमारी आस्था (राम मंदिर) को भी सम्मान देने का काम किया। आज दुनिया की सबसे बड़ी गरीब कल्याण योजना पीएम मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त में अनाज देने का काम हमारी सरकार कर रही है।”

यह भी पढ़ें: झुकेगा नहीं साला…कहने वाले ‘Pushpa’ को बिहारियों ने झुका दिया, देखें Video-

इसके साथ ही उन्होंने कहा- “मैं अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की कसम खा कर आपसे ये वादा कर के जाता हूँ की जब तक ये चिराग पासवान जिंदा है तब तक न तो संविधान को कोई खतरा है और न ही आरक्षण को कोई खतरा है।”

Dhanbad विधानसभा प्रत्याशी Raj Sinha के पक्ष में केन्द्रीय मंत्री Chirag Paswan की चुनावी जनसभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.