Jharkhand Election Duty: धनबाद के निरसा पॉलिटेक्निक में बने ईवीएम डिस्पैच सेंटर में मंगलवार को मतदान कर्मी कार्तिक घोष (56 वर्षीय) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। झारखंड चुनावी ड्यूटी (Jharkhand Election Duty) में तैनात कार्तिक घोष आज ईवीएम कलेक्ट करने निरसा स्थित पॉलिटेक्निक डिस्पैच सेंटर गए हुए थे।
जानकारी के अनुसार चासनाला स्थित सेल कर्मी कार्तिक घोष को चुनावी डियूटी में तैनात किया गया था। जिसको लेकर वह निरसा पॉलिटेक्निक पहुंचे थे। वह डिस्पैच सेंटर में मतदान से संबंधित सामानों को तैयार करवा ही रहे थे, तभी अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा और वह वहीं अचेत होकर गिर पड़े। इसके बाद वहां मौजूद अन्य मतदान कर्मियों ने उन्हें निरसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहाँ उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें धनबाद ले जाने की सलाह दी, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: धनबाद: अंतिम चरण का मतदान कल, सभी पोलिंग पार्टियां हुई रवाना